Hair Transplant के क्या क्या side effects हो सकते हैं? (In Hindi)

क्या आप hair Transplant करवाने का सोच रहे हैं? औरआप जाना चाहते हैं की hair transplant करने से क्या side effects होते हैं? तो ये blog आपके लिए

आज के इस blog में हम hair transplant के side effects के बारे में बात करेंगे.

देखिये किसी भी medical surgery ya medical procedure ke तरह hair Transplant में भी कुछ risk factors involved है. hair transplant surgery से होने वाले side effects को समझने के लिए हम इसे दो parts में divide कर सकते है.

पहला है surgery के दौरान
दूसरा है सर्जरी के बाद

तो पहले देखते हैं सर्जरी के दौरान होने वाले side effects

देखिये hair transplant procedure local anesthesia केअंदर किया जाता है. Surgery start करने से पहले के एक test किया जाता हैजिसमे patient anesthesia के लिए allergic है या नहीं. अगर patient medicine के लिए allergic है तोह surgery नहीं करवा सकते है.

लेकिन kai bar ये allergic reaction देर सी देखे देतीहै. इनमे patient को पूरी body में itching हो सकती है या body में rashes आ सकते है या patient का blood pressure low हो सकता है, vomiting, ya redness भी हो सकता है. लेकिन येह बहुत ही rare compilation है. Routinely अगर precautions लिए गए है तो येह compilation नहीं होते है. Surgery के दौरान कुछ और भी compilation आ सकते है जैसे की high blood pressure या excessive bleeding भी हो सकती है.।

आइये अब हम देखते है surgery के बाद होने वाले side effects
Itching:

सबसे common side effect है itching Operation के तुरत बाद आप scalp main itching ho sakti hai लेकिन don’t worry ये बहुत ही natural reaction है।कुछ time बाद itching normal भी हो जाती है।

Swelling:

कुछ patients scalp में swelling feel कर सकते है ये swelling hairline से start हो के forehead तक हो सकती है।कभी कभी nose या eye के आसपास भी swelling हो सकती है. देखिये FUE hair transplant में swelling काफी काम होती है but FUT hair transplant में ज्यादा होती है।ये swelling dangerous नहीं है इसलिए tension नहीं ले।ये swelling एक week में कम हो जाती है। Swelling कम करने के लिए आपके doctor आपको कुछ medicine भी prescribe कर सकते है।

Scabbing:

देखिये कभी कभी hair transplant के बाद जहा पे बाल implant किये गए है वाह scabbing हो सकती है।इससे आपके scalp पे itching हो सकती है।लेकिन आपको आपके scalp को scratch नहीं करनाहै, इससे healing process delay हो सकती है और इससे infection भी हो सकता हैऔर grafts survival rate low हो सकता है। Surgery के बाद जो normal saline spray दिया जाता है उसे 30 min se 1 hour में इस्तेमाल करे और scab को moist रखे, इसे आप Scabbing को prevent कर सकते है.

Bleeding:

दोस्तों Surgery के time आपके scalp पे छोटे incision किये जाते है जिसे कुछ patient को bleeding भी हो जातीै है. कुछ patient में dislodged grafts के कारन भी bleeding हो सकताहै, but plz remember अगर आपको scalp पेा ज्यादा bleeding होतो आप hair transplant surgeon से तुरत contact करे.

Pain in Scalp:

Hair transplant procedure में anesthesia या sedative दिया जाता है इसलिए आपको इस procedure के दौरान कोई भी pain feel नहीं होगा, लेकिन Surgery के बाद anesthesia का असर काम होता है तोह आपको थोड़ा pain हो सकताहै।अगर आपके scalp पे pain ज्यादा है तो आप डॉक्टर आपको pain relief medicine भी दे सकते है.

Numbness:

दोस्तों scalp पे कभी कभी numbness फील हो सकता है ये numbness 4 weeks se से 1-2 Months तक feel हो सकती है इसलिए be patient.

Shedding:

देखिये Hair Transplant के 3 से 6 weeks में आपके transplanted or non transplanted बाल भी झड़ सकते है but चिंता की कोई बात नहीं है इसे shock loss or shedding कहा जाता है।ये temporary phenomena है| 3 month में आपके hair follicles फिर से बढ़ने लगते है.

Cysts:

Hair Transplant के बाद कुछ लोगो में Cysts हो सकता है जो की pimples की तरह होते है।इसे condition के folliculitis कहा जाता है. लेकिन ऐसे case बहुत rare होते है. Cysts recipient area में आते है जहा grafts implant किये जाते है इनका size 2 से 3 mm तक होता है. कुछ simple treatment के साथ इन्हे easily manage किया जाता सकता है. येह कुछ weeks में अपने आपही गायब हो जातेहै. लेकिन ऐसा नहीं होता है तोहअपने doctor को जरूर बताये।

Pigmentation:

कुछ rare cases में छोटे छोटे dark spots दिखने लगते है जिसे हम post- inflammatory pigmentation कहते है. अगर आपकी skin acne scar के लिए prone है तोह आपको keloid scars होने केभी ज्यादा chances होते है.

Scalp Infection:

देखिये hair transplant के बाद infection होना काफी serious side effects मना जाता है।अगर आपका surgeon hygiene condition का ध्यान नहीं रखता है तोहआपको infection हो सकता है।या आप operation के बाद necessary post-op care नहीं लेते है तोहआपका scalp infected हो सकता है।येह infection के risk avoid करने keलिए doctor आपको hair transplant के बाद antibiotics दे सकतेहै।

देखिए hair transplant के बाद swelling, Scabbing, Itching जैसे effects जयादातर सारे patients में देखिये देते येह normal है | Hair transplant के लिए ऐसे surgeon choose करें जो ऐसे time आपको guide कर सके और ऐसा clinic choose करें जो सारे precautions and safety measure ले और जिनका staff well trained होता किआपको किसी भी तरह का infection या serious side effects ना हो।

अगर आपके Hair Transplant से जुड़े कोई भी सवाल है तो बेझिजक comment box में पूछ सकते है मैं और मेरी टीम आपके सवालो का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।

About Us

Dr. Abhishek Malviya is a Dermatologist, Cosmetologist, Laser Surgeon Specialist and Hair Transplant Surgeon in Pipliyahana, Indore and has an experience of 9 years in these fields.

Copyright © 2023 Dr. Abhishek Malviya.
All rights reserved

Find us at the Office